लवे ने दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04493) के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन चार अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में आरक्षण (रिजर्वेशन) शुरू हो गया है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04493/04494 लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अप-डाउन में चार अक्टूबर से नौ नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। लखनऊ-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन (04493) चार अक्टूबर (मंगलवार) को लखनऊ से शाम 07:05 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 05:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
यह भी पढ़ें – पहुंचे नामीबिया के चीते, कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 74 वर्ष बाद चीतों का होगा वास
इसी तरह से वापसी में आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04494) पांच अक्टूबर (बुधवार) को आनंद विहार टर्मिनस से रात 21:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर होगा। लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनस के बीच अप-डाउन में चलने वाली इन दोनों ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गया है। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से दीपावली और छठ पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community