लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की 41वीं बोर्ड बैठक 3 अगस्त को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिटी बसों में किसी प्रकार के हादसे में घायल यात्रियों को 25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक मदद की मंजूरी मिल गई है।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस की ओर से रखे गए प्रस्ताव में सिटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी मामले पर मुहर लग गई। इस बाबत जल्द ही कार्यवृत जारी करके इस सुविधा को लागू किया जाएगा।
25 हजार तत्काल आर्थिक मदद की मंजूरी
सिटी बसों में किसी प्रकार के हादसे में घायल यात्रियों को 25 हजार रुपये की तत्काल मदद को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सिटी बसों के किराये पर एक रुपये तक अतिरिक्त सुरक्षा चार्ज ”सेस” लगाया जाएगा। वहीं मृत्यु की दशा में परिजनों के दावे के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। यह व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर लागू की जाएगी।
कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ा
सिटी ट्रांसपोर्ट में तैनात कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी की मंजूरी मिल गई। जिसके तहत संविदा चालकों और परिचालकों को उत्तम योजना के तहत प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें प्रति किलोमीटर देय पारिश्रमिक दरों के नियमों और शर्तों में बदलाव करने के बाद प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। सिटी ट्रांसपोर्ट की 41वीं बोर्ड बैठक कई आलाधिकारी मौजूद रहे।