कोरोना के खिलाफ जंग में मिलेगा ‘मेड इन इंडिया’ का नया हथियार!

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में तैयार एक और नया हथियार जल्द ही मिलने जा रहा है।

128

कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में अब देश को एक नया हथियार मिलने जा रहा है। यह एक गोली है, जो कोरोना रोगियों को दी जाएगी और उनके अस्पताल में भर्ती होने तथा मृत्यु के जोखिम को कम करेगी। कोरोना हल्के और मध्यम लक्षण वाले रोगियों के इलाज के लिए मर्क की एंटीवायरल दवा, मोलनुपिरवीर को कुछ दिनों में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिल जाएगी। सीएसआईआर के कोविड स्ट्रेटजी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा ने बताया कि भारत में बनने वाली दवा उन वयस्कों के लिए होगी, जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण हैं या जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का डर है।

कोविड स्ट्रेटजी ग्रुप के अध्यक्ष राम विश्वकर्मा ने बताया कि फाइजर की गोली पैक्सलोविड के आने में कुछ समय लग सकता है। इन दोनों दवाओं के आने से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ये कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण से ज्यादा कारगर सबित होंगे।

 जल्द ही मिल सकती है इस्तेमाल करने की अनुमति
डॉ. विश्वकर्मा ने बताया,”मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर जल्द ही उपलब्ध होगा। पांच ऐसी कंपनियां हैं, जो इस दवा कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही हैं। मुझे लगता है कि ऐसे में कभी भी इसके इस्तेमाल करने की इजाजत मिल सकती है।” वहीं, फाइजर ने एक बयान में कहा है कि उनकी दवा कमजोर मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या मौत के जोखिम को 89 फीसदी तक कम कर देती है।

ये भी पढ़ेंः कब ले सकते हैं कोविड-19 के बूस्टर डोज? भारत बायोटेक के एमडी ने बताया समय

दवा के काफी कारगर होने का दावा
मर्क ने पहले ही पांच कंपनियों के साथ समझौता कर लिया है और उसने कई कंपनियों को लाइसेंस भी दिया है। कोरोना के इलाज में उपयोगी मानी जा रही इस गोली को मर्क नाम की दवा कंपनी ने विकसित किया है। अक्टूबर में, ब्रिटिश अधिकारियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने मोलनुपिरवीर की 480,000 खुराक का भंडारण किया है और उनसे हजारों लोगों के इलाज में मदद मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.