राष्ट्रीय पर्यटन और गणतंत्र दिवस पर निगम के होटल- रिसॉर्ट में मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट!

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर पर्यटन निगम के प्रदेश में स्थित सभी 14 बोट क्लब्स पर 25 जनवरी की जन्म दिनांक वाले व्यक्तियों को फ्री बोटिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी।

148

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मध्य प्रदेश के पर्यटन निगम के सभी होटल्स, रिसॉर्ट्स और रेस्टॉरेंट्स में दो दिन पर्यटकों एवं अतिथियों को ठहरने और खान-पान पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह जानकारी 24 जनवरी की देर शाम राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने दी।

25 जनवरी की जन्म दिन वाले व्यक्तियों को फ्री बोटिंग
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी 2022 को निगम के प्रदेश में स्थित सभी 14 बोट क्लब्स पर 25 जनवरी की जन्म दिनांक वाले व्यक्तियों को फ्री बोटिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिए उन्हें बोट क्लब के टिकट काउन्टर पर अपना बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

इनका संचालन करता है पर्यटन निगम
गौरतलब है कि पर्यटन निगम द्वारा प्रदेश में बोट क्लब, सैरसपाटा भोपाल, तिघरा बोट क्लब ग्वालियर, कुटनी आइलैण्ड बोट क्लब खजुराहो, तवा बोट क्लब तवा नगर, बोट क्लब शिवपुरी, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बोट क्लब हनुवंतिया, सैलानी आइलैण्ड बोट क्लब सैलानी, जंगल रिसॉर्ट उदयगिरि बोट क्लब, हलाली बोट क्लब, बरगी बोट क्लब जबलपुर, चौरल बोट क्लब, यशोधर्मन बोट क्लब मंदसौर आदि सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.