Maha Kumbh 2025: भारतीय रेलवे ने 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कीं रद्द, पूरी सूची देखें

इनमें से 25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 32 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें धनबाद, गोमो और बोकारो के रास्ते चलने वाली अनुसूचित ट्रेनें और कुंभ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

158

Maha Kumbh 2025: अगर आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दौरान त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर अंतिम अमृत स्नान के लिए प्रयागराज (Prayagraj) जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अमृत स्नान के दिनों में 174 ट्रेनों को रद्द (174 trains canceled) करने का फैसला लिया है।

इनमें से 25 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 32 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें धनबाद, गोमो और बोकारो के रास्ते चलने वाली अनुसूचित ट्रेनें और कुंभ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: दौसा सेंट्रल जेल से किसने दी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, यहां पढ़ें

प्रमुख ट्रेनों की टिकट बुकिंग रोकी गई
रेलवे ने 25 से 28 फरवरी के बीच पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नंदन कानन एक्सप्रेस और कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनों की टिकट बुकिंग रद्द कर दी है। हालांकि अन्य ट्रेनों की बुकिंग उपलब्ध है, लेकिन अगले कुछ दिनों में वे भी बंद हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Air India: एयर इंडिया पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, जानें क्या है मामला

रद्द की गई कुंभ स्पेशल ट्रेनों की सूची

  • 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल – 25 फरवरी को रद्द
  • 03064 टूंडला-हावड़ा स्पेशल – 24 फरवरी को रद्द
  • 03021 हावड़ा-टूंडला स्पेशल – 26 फरवरी को रद्द
  • 03025 हावड़ा-टूंडला स्पेशल – 28 फरवरी को रद्द
  • 08425 भुवनेश्वर-टूंडला स्पेशल – 26 फरवरी को रद्द
  • 08426 टूंडला-भुवनेश्वर स्पेशल – 28 फरवरी को रद्द

यह भी पढ़ें- Salman Rushdie: हमलावर हादी मतार को न्यूयॉर्क की अदालत से सजा, इतने साल की हुई जेल

महाकुंभ के दौरान रद्द की गई नियमित ट्रेनें

  • 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस – 24-27 फरवरी
  • 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस – 25 फरवरी
  • 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस – 27 फरवरी
  • 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस- 25-26 फरवरी
  • 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस – 26-27 फरवरी
  • 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस – 25, 27 फरवरी
  • 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस – 25-28 फरवरी
  • 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस – 25-28 फरवरी
  • 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस – 25-28 फरवरी
  • 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 25 फरवरी, 28
  • 12324 बाडमेर-हावड़ा एक्सप्रेस- 26 फरवरी
  • 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 26 फरवरी
  • 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस – 27 फरवरी
  • 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस – 27 फरवरी
  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – 25 फरवरी
  • 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस – 25 फरवरी
  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस – 26 फरवरी

यह भी पढ़ें- Telangana Tunnel Collapse: SLBC परियोजना की ढही छत का एक हिस्सा, 6 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

आसनसोल से होकर जाने वाली ट्रेनें रद्द

  • 01904 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल- 26 फरवरी
  • 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस – 25 फरवरी
  • 12236 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस – 26 फरवरी
  • 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस – 26 फरवरी

यह भी पढ़ें- Punjab: मंत्रालय के बिना मंत्री? पंजाब में आप सरकार का गजब खेल

धनबाद में ट्रेनें रद्द डिवीजन

  • 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस – 25 फरवरी
  • 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 26 फरवरी
  • 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस – 26 फरवरी
  • 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस – 27 फरवरी

यह भी पढ़ें- Bangladeshi birth certificate scam: महाराष्ट्र में ‘कितने’ हजार बांग्लादेशियों ने बनवाया फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, किरीट सोमैया ने किया यह दावा

अपनी यात्रा की योजना इसी हिसाब से बनाएं
यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करने की सलाह दी जाती है। प्रयागराज में भीड़ के आधार पर रेलवे आगे भी ट्रेनें रद्द कर सकता है। परेशानी मुक्त यात्रा के लिए आधिकारिक घोषणाओं पर नज़र रखें।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.