Maha Kumbh: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करके ये जानकारी दीं कि ‘मैं महामंडलेशवर पद से इस्तीफा दे रही हूं।’
Maha kumbh 2025: बढ़ी सनातन की शान, पूरा विश्व हैरान
उन्होंने 10 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि कुछ अखाड़ों को मुझे महामंडलेश्वर बनने से समस्या हो रही है, मैं ‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी’। जिन्हें महामण्डलेश्वर बनने से आपत्ति व दिक्कत है, ऐसे लोगों को ब्रह्म विद्या से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का सम्मान करती हूं।
Join Our WhatsApp Community