Maha Kumbh: रात 08 बजे तक 1.34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जानिये अब तक कितने करोड़ लोगों ने किया पवित्र स्नान

पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धालु लगातार आस्था की डुबकी लगा रहें है।

68

Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुम्भ में माघपूर्णिमा से पूर्व श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में मंगलवार रात 08 बजे तक 1.34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ एवं पुलिस के जवान लगातार निगरानी में लगे हुए हैं।

अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने दी जानकारी
अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धालु लगातार आस्था की डुबकी लगा रहें है। 11 फरवरी की रात 08 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 1.24 करोड़ तीर्थयात्री स्नान कर चुके हैं। इस तरह महाकुम्भ में मकर संक्राति से 11 फरवरी रात 08 बजे तक 46.08 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे पावन अवसर पर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार रेला उमड़ा हुआ है।

India’s Got Latent: असम के बाद इस प्रदेश के साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो समेत 40 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

माघी पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित
माघी पूर्णिमा स्नान एवं कल्पवासियों को मेला क्षेत्र से वापस जाने के लिए कुछ प्रमुख विशेष आदेश दिया। कल्पवासियों को अपने गंतव्य वापस जाने के लिए 12 जनवरी को श्रद्धालुओ के सकुशल स्नानोपरान्त वापसी के पश्चात् ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके पूर्व आगमन करने वाले वाहनो को पार्किंग क्षेत्र में पार्क करना अनिवार्य होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.