महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज मेडिकल कॉलेज के 82 प्रशिक्षु डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का इलाज इसी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है और इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
नमूने जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए
मिरज मेडिकल कालेज के प्रमुख रुपेश शिंदे के अनुसार यहां 32 प्रशिक्षु डाक्टरों तथा कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। लेकिन 50 और प्रशिक्षु डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसलिए मेडिकल कालेज के 210 प्रशिक्षु डॉक्टरों तथा कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इनमें से आज तक 82 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। इन सभी के नमूने जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। अभी भी 50 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है। इस मेडिकल कालेज को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है और प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य तरह की सतर्कता भी बरती जा रही है।