Maharashtra: आत्म सम्मान मंच ने तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी मिलावट प्रकरण को गंभीर मामला बताया है। मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस घटना से देश-विदेश के भक्तों की भावना को ठेस पहुंची है।
नित्यानंद शर्मा ने मुख्यमंत्री शिंदे को लिखे पत्र में कहा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर की घटना को देखते हुए संत भूमि महाराष्ट्र को सावधान हो जाना चाहिए और इस तरह की घटना इस प्रदेश में न हो, इसके लिए सरकार को अभी से कदम उठाने चाहिए।
मंदिरों के प्रसाद की शुद्धता की जांच की मांग
आत्म सम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने मुख्यमंत्री शिंदे से महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मंदिरों शिर्डी साई बाबा, पंढरपुर स्थित विठ्ठल मंदिर, कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर, तुलजापुर स्थित भवानी मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता की जांच की मांग की है, ताकि समय रहते सावधानी बरतते हुए भक्तों की भावनाओं का सम्मान रखा जाए।