महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत खराब चल रही है। बताया गया है कि उनकी गर्दन और रीढ़ में काफी दिनों से दर्द रहने से वे परेशान हैं। इसलिए अगले दो-तीन दिनों में उनकी सर्जरी की जा सकती है।
एचएन रिलायंस में होगी सर्जरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम की सर्जरी मुंबई स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में होगी। डॉ. शेखर भोजराज उनकी सर्जरी करेंगे। मुख्यमंत्री ठाकरे पिछले कुछ दिनों से गर्दन और रीढ़ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके स्वास्थ्य की जांच एचएन रिलांयस अस्पताल में की गई। उसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः वेतन के लिए आंदोलन में गंवा बैठे नौकरी! महाराष्ट्र के इन एसटी डिपो के 376 कर्मी सस्पेंड
कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार सीएम ठाकरे ने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए सभी बैठकों को स्थगित कर दिया है। बता दें कि उन्होंने दिवाली के अवसर पर अपने सरकारी आवास वर्षा में मेहमानों से बधाई लेने से भी परहेज किया था। अब डॉक्टरों की सलाह पर उनकी सर्जरी की जाएगी। उसके बाद वे कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं।