महाराष्ट्र के धुले शहर के कंदील चौक के बाजार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। कई दुकानों के इसकी चपेट में आने से आग ने विनाशकार रुप धारण कर लिया। दमकल कर्मी फायर इंजन और पानी टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
धुले शहर के इस चौक के आसपास कपड़ा बाजार के साथ ही लगभग 100 छोटी-बड़ी अन्य दुकानें भी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को आग तड़के 3.00 बजे लगी और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की शिकायत
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई बार सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग के कर्मचारी वक्त पर नहीं पहुंचे। इस कारण आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कई दुकानें जलकर राख हो गईं।
इस आग में बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है, हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है।
Join Our WhatsApp Communityमहाराष्ट्र के धुले शहर के कंदील चौक के बाजार में आग लगने से अफरातफरी मची हुई है। कई दुकानों के इसकी चपेट में आने से आग ने विनाशकार रुप धारण कर लिया है। दमकल कर्मी फायर इंजन और पानी टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। pic.twitter.com/AhCkwx9a3C
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) June 28, 2021