राज्य सरकार ने मिशन बिगिन अगेन के अंतर्गत दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुसार 7 जून 2021 से राज्य में पांच स्तर के दिशा निर्देश जारी होंगे। इसमें मुंबई तीसरे स्तर के संक्रमित शहरों में आता है। इसे देखते हुए शहर को राहत तो मिलेगी परंतु, सामान्य जनों की दिक्कत अभी भी चलती रहेगी। शहर में सायंकाल के 5 बजे तक जमावबंदी और उसके बाद संचार बंदी लागू होगी।
Based on the criteria of positivity rate & oxygen bed occupancy, Mumbai falls under the Level 3 category.
Restrictions laid down by GOM order dated 05.06.21 for level 3 units will be applicable in Mumbai wef June 7th.
Citizens are to strictly adhere to all COVID-19 precautions. pic.twitter.com/rQmKJP9DgD
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 5, 2021
ये होगा शुरू?
◊अत्यावश्यक दुकानें सबेरे 7 से 4 बजे तक और अन्य दुकान सोमवार से शुक्रवार 7 बजे से 4 बजे तक
◊मॉल, थियेटर, मल्टिप्लेक्स, नाट्यगृह बंद रहेंगे
◊सोमवार से शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक रेस्टारंट खुले रहेंगे, क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति, पार्सल व्यवस्था नियमित शुरू
◊लोकल सेवा बंद
◊खेल, वॉकिंग और साइकिल चलाने की अनुमति सबेरे 5 बजे से 9 बजे तक
◊50 प्रतिशत क्षमता में निजी कार्यालय और सरकारी कार्यालय को अनुमति
◊स्टूडियो में सोमवार से शनिवार तक चित्रिकरण को अनुमति
◊सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत उपस्थिति और दोपहर 2 बजे तक अनुमति
◊विवाह के लिए हॉल में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति
◊अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति
◊निर्माण कार्य दोपहर 2 बजे तक कर सकेंगे
◊कृषि कार्य को छूट
◊ई-कॉमर्स दोपहर 2 बजे तक संचालित हो सकेंगी
◊जमाव बंदी/संचार बंदी लागू रहेगी
इसे मराठी में पढ़ें – मुंबई लोकल सर्वांसाठी बंदच! लेव्हल ३ची बंधने लागू!
Join Our WhatsApp Community