अमेरिका और ब्रिटेन समेत विश्व के करीब 10 देशों में कोरोना का कहर अब भी जारी है, लेकिन भारत में फिलहाल काफी राहत मिलती दिख रही है। इस बीच एक चौंकानेवाला तथ्य सामने आया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर के देशों में भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में पहले पायदान पर है। यहां अबतक कोरोना महामारी की चपेट में आकर कुल 50 हजार 27 लोगों ने दम तोड़ दिया है। यह आंकड़ा विश्व में सबसे बड़ा है। दूसरे नंबर पर अमेरिका का राज्य न्यूयॉर्क है। वहां 39 हजार 471 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बरपा कोरोना का कहर
यह आंकड़ा बताता है कि कोरोना महामारी का अगर दुनिया में किसी एक राज्य में सबसे ज्याादा कहर बरपा है तो वह महाराष्ट्र है। फिलहाल 10 जनवरी को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3581 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 2 हजार 401 लोग ठीक हो गए हैं। अगर अभी तक के आंकड़े के बारे में बात करें तो राज्य में अब तक 19 लाख 65 हजार 556 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 18 लाख 61 हजार 400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेः शिवसेना का क्या है मिशन गुजराती?
अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर
वैसे देखा जाए तो कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर बरपाया है। यहां कोरोना संक्रमण से अब तक तीन लाख 72 हजार 384 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख 29 हजार 231 तक पहुंच गया है।
वैक्सीन की तैयारी, युद्ध स्तर पर जारी
इस बीच मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। मुंबई में पहले चरण में 1 लाख 25 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। अगले 10-15 दिनों में बीएमसी सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन देगी। इसके लिए मुंबई महानगरपालिका की तैयारी जोरों पर है। 8 जनवरी को मुंबई में टास्क फोर्स की पहली बैठक में वैक्सीनेशन के बारे में रणनीति तैयार की गई है।
ये भी पढ़ेंः …और प्रताप सरनाईक के 112 भूखंड जब्त!
तीन चरणों में वैक्सीनेशन
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि मुंबई में तीन चरणों में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। हेल्थ वर्कर्स के बाद पुलिस, ट्रांसपोर्टेशन, साफ-सफाई कर्मचारियों के आलावा ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में शामिल हैं। फिलहाल बीएमसी के चार मेडिकल कॉलेज में 1.5- 2 लाख वैक्सीन को तत्कालीक तरीके से स्टोर करने की क्षमता है।
पांच मंजिला इमारत में स्थाई स्टोरेज
कांजुरमार्ग में परमानैंट स्टोरेज के लिए एक पांच मंजिला इमारत ली गई है। इसमें तीन मंजिलों को कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। पहले वैक्सीन के लिए -2 से -8 तक टेंपरेचर की जररुत होगी,जबकि दूसरे के लिए -15 से -25 तक टेंपरेचर की जरुरत रहेगी। बीएमसी ने इसके लिए 500 टीम तैयार की है। हर एक टीम में पांच लोग रहेंगे।