योग गुरु बाबा रामदेव के एक विवादास्पद बयान पर विवाद बढ़ सकता है। महाराष्ट्र के ठाणे में उन्होंने एक कार्यक्रम में यह विवादस्पद बयान दिया है। योग गुरु ने कहा कि महिलाएं जब साड़ी के साथ ही सलवार कुर्ते में भी अच्छी लगती हैं, और कुछ नहीं के साथ भी अच्छी लगती है।
पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति ने 25 नवंबर को ठाणे के हाइलैंड इलाके में योग विज्ञान शिविर और महिला मिलन समारोह का आयोजन किया था। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।
बाबा ने कह दी ऐसी बात..
इस समारोह में बाबा रामदेव महिलाओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं जब साड़ी के साथ ही सलवार कुर्ते में भीअच्छी लगती हैं और कुछ नहीं पहनने पर भी अच्छी लगती हैं।
महिलांनी साडी परिधान नाही केली तरी….., योगगुरू रामदेव बाबांची जीभ घसरली केलं वादग्रस्त विधान #Ramdevbaba #AmrutaFadnavis @MahilaCongress pic.twitter.com/w2SR6HvuhG
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) November 25, 2022
सवाल यह है कि बाबा रामदेव ने ये बयान जान-बूझकर कही या उनकी जुबान फिसल गई। बाबा शायद कहना चाहते थे कि महिलाएं सामान्य कपड़े में भी अच्छी दिखती हैं, लेकिन वे ऐसा कुछ कह गए, जिसके कारण विवाद पैदा हो गया।
Join Our WhatsApp Community