IPS Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 10 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।

180

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) का तबादला (Transfer) किया गया है। एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई, गाजीपुर के एसपी का तबादला किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ (Lucknow) में प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में तैनात एसपी का भी तबादला किया गया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) में तैनात पुलिस उपायुक्त राम सेवक गौतम का भी तबादला किया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। आईपीएस अफसरों का तबादला कर नई जगहों पर तैनाती दी गई है। राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। श्याम नारायण सिंह को पुलिस अधीक्षक, एटा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें – Himachal By Election Result 2024: तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, भाजपा के खाते में एक

गौरव बंशवाल को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी और अभिषेक को पुलिस अधीक्षक, बिजनौर बनाया गया है। नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक, हरदोई बनाया गया है। इराज राजा को पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर बनाया गया है।

राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक, शामली और केशव चंद गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है। डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ बनाया गया है। डॉ. दुर्गेश कुमार को पुलिस अधीक्षक, जालौन बनाया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.