लव जिहाद के षड्ंयत्र में युवतियों का फँसना थम नहीं रहा है। अब मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक घटना सामने आई है, जिसमें इस्लामी युवक को कुबूल चुकी पुत्री को जब हिंदू पिता नहीं समझा पाया तो, पुलिस थाने में ही उसे अंतिम विदाई दे दी। इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया, जो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों कर पहुंचा तो पुलिस थाने में तैनात कर्मियों पर कार्रवाई हो गई।
लव जिहाद जैसे एक प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि, पुलिस थाने के कमरे जैसे एक स्थान पर युवती को एक व्यक्ति ने सफेद कपड़ा ओढ़ाकर हार पहना दिया। इसमें कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि, ये लड़की एक मुसलमान के साथ भग गई है, इसने हिंदू समाज को बदनाम किया है। इसलिए यह आज हमारे लिये और परिवार के लिए मर गई है। इसका वीडियो एक ट्वीटर उपयोगकर्ता ने साझा किया है।
हिंदू पिता ने अपनी जिंदा बेटी को ओढ़ाया कफन..!!
मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली हिंदू लड़की के पिता का वीडियो वायरल।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस और मीडिया के सामने बेटी को कफन ओढ़कर और माला पहनाकर पिता ने दी अंतिम विदाई.
पहले यह पिता धर्म निरपेक्ष था…. अब पता नहीं… pic.twitter.com/kwWSeOd62R
— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) June 27, 2023
ऐसा है किस्सा
मंदसौर के नाहरगढ़ थाने के अंतर्गत आनेवाले एक गांव की कॉलेज में पढ़नेवाली युवकी साहिल नामक एक इस्लामी लड़के के साथ भाग गई थी। इस घटना को डेढ़ वर्ष बीत गए थे, युवती के पिता ने नाहरगढ़ थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि, युवती अपने शौहर संग मुंबई चली गई है और उसने अपना धर्म बदल लिया है। इसके बाद पुलिस ने युवती से कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के लिए नाहरगढ़ पुलिस थाने बुलाया था। मुंबई से अपने वकील के साथ आई युवती ने अपने पिता व परिजनों से बात करना भी अमान्य कर दिया।
पहना दिया कफन
बेटी के इस्लाम कुबूल करने से समाज में हीनता महसूस कर रहे पिता ने नाहरगढ़ पुलिस थाने में सबके सामने बेटी को कफन ओढ़ा दिया और माला पहनाकर घोषित कर दिया कि, उनकी बेटी हिंदू समाज और परिवार के लिए मर गई है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने पुलिस थाने के अंदर ही रिकॉर्ड कर लिया। जिसे वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल करने के लिए परिजनों पर आरोप लग रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें युवती के नए घरवालों की सोची समझी साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण का खेल? विहिप ने आरोप लगाते हुए की ये मांग
पुलिस वाले हाजिर हों…
इस प्रकरण का वीडियो बहुत तेजी से फैला और मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अनुराग सूजनिया के पास पहुंचा तो नाहरगढ़ पुलिस थाने के तीन कर्मियों पर कार्रवाई हो गई। पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण में सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश ठाकुर, सिपाही महेंद्र और सिपाही भावना नागदा को लाइन हाजिर कर दिया है।
जबलपुर में जीवित बेटी का मृत्यु भोज
इसके पहले 11 जून को जबलपुर में एक हिंदू युवती ने मोहम्मद अयाज से शादी कर ली थी। जिसके बाद युवती के परिवार ने मृत्यु भोज का विधिवत कार्ड छपवाकर जिंदा बेटी का मुत्युभोज कर दिया। वह कार्ड भी वायरल हुआ जिसमें लिखा गया था कि कृपया पधाकर नरकगामी आत्मा को शांति प्रदान करें।