मणिपुर में चल रहे सामुदायिक संघर्ष के बीच शनिवार को इंफाल में मैतेई समुदाय की महिलाओं ने एक विशाल रैली निकाली। रैली में महिलाओं ने लोगों से शांति स्थापित करने की अपील की।
मणिपुर की मैतेई समुदाय की महिलाओं ने इंफाल की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रैली के दौरान कुकी समुदाय के लोगों के लिए अलग प्रशासनिक व्यवस्था किये जाने की मांगों का विरोध किया।शांतिपूर्ण तरीके से निकाली रैली में महिलाओं ने कहा कि मणिपुर की अखंडता को हर हाल में बरकरार रखा जाना चाहिए। महिलाओं ने राज्य में एनआरसी के जरिए सही नागरिकों की पहचान करने की सरकार से अपील की है। महिलाओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि सरकार मणिपुर के विद्रोहियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं, सघन अभियान को बंद न करे। महिलाओं ने कहा कि वे हर हालत में मणिपुर में शांति और मणिपुर के अखंडता को बरकरार रखना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में मुहर्रम का लिए मंदिरों की हो गई बैरिकेंडिग, ममता बनर्जी सरकार के कारनामे पर उठी आवाज
Join Our WhatsApp CommunityLakhs of Manipuris – Meiteis, Nagas, Meitei Pangals, Hindu, Sanamahi followers, Christians, Muslims among others, hit the street in Imphal VOWING TO PROTECT THE TERRITORY INTEGRITY OF MANIPUR.#KashmiriPandits1990 #Meiteis2023 #SaveMeiteis #kukiterrorists #kukimilitant pic.twitter.com/dtRjTDTMTT
— manipur Meitei (@James31407789) July 29, 2023