रेलवे ने महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच गुरुवार से प्री नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस,12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस और 15706 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मुजफ्फरपुर रेलखंड के महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच गुरुवार से प्री नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है, जो 11 सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद 12 से 14 सितम्बर तक नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 11 से 13 सितम्बर तक लखनऊ होकर चलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 12 से 14 सितम्बर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 12 से 14 सितम्बर तक 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। 10 से 12 सितम्बर तक 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 13 सितम्बर को 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
ये भी पढ़ें – नीट परिणाम घोषित, राजस्थान की तनिष्का को पहली तो दिल्ली के आशीष को मिली दूसरी रैंक
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह से 11 सितम्बर को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायीजाएगी। 12 सितम्बर को 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। 12 सितम्बर को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलायी जाएगी। इसके अलावा 10 सितम्बर को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज एवं पिपरा स्टेशनों के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 08 एवं 09 सितम्बर को 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 10 सितम्बर को 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस सुगौली एवं पिपरा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 08 सितम्बर को कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 11 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 08 सितम्बर को गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 09 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।