रेलवे प्रशासन ने परिचालन सम्बंधी कारणों की वजह से 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित स्पेशल, 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल और 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल सहित कई ट्रेनों को शनिवार और रविवार को अचानक निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि परिचालन सम्बंधी कारणों की वजह से 19 व 20 नवम्बर (शनिवार, रविवार) को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित स्पेशल और अयोध्या से प्रस्थान करने वाली 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। छपरा से 19 व 20 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 19 व 20 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और गोंडा से प्रस्थान करने वाली 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी के विरोध में ‘बालासाहेब की शिवसेना’ का जोरदार प्रदर्शन, पड़े जूते
इसी तरह से गोरखपुर से 19 व 20 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और गोंडा से प्रस्थान करने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। गोंडा से 19 व 20 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और सीतापुर से प्रस्थान करने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का संचालन अब 21 नवम्बर से बहाल किया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community