Domestic Stock Market: टॉप 10 में शामिल 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 3.09 लाख करोड़ की गिरावट, इस कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान

97

Domestic Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में पिछले सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह(Trading Week) के दौरान हुई खरीद-बिक्री(Buying and Selling) के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों(Top 10 Most Valued Companies) में से 8 के मार्केट कैप(Market Cap) में 3.09 लाख करोड़ से अधिक की गिरावट आ गई। इनमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) को लगातार दूसरे सप्ताह सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टॉप 10 में शामिल दो कंपनियों के मार्केट कैप में इस सप्ताह 39,308.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान
लगातार दूसरे सप्ताह सबसे अधिक नुकसान का सामना करने के कारण टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) मार्केट कैप के मामले में टॉप 10 कंपनियों की सूची में दूसरे स्थान से फिसल कर तीसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, मार्केट कैप में बढ़ोतरी होने के कारण एचडीएफसी बैंक टॉप 10 कंपनियों की सूची में तीसरे स्थान से उछल कर दूसरे स्थान पर आ गया है। इस सप्ताह के कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में कुल 3,09,244.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई। वहीं, एचडीएफसी बैंक, और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हो गई।

सोमवार से शुक्रवार के बीच कारोबार
सोमवार से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 1,09,211.97 करोड़ रुपये कम होकर 12,60,505.51 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 52,697.93 करोड़ रुपये घट कर 7,01,002.22 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 39,230.10 करोड़ रुपये कम होकर 8,94,993.67 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 38,025.97 करोड़ रुपये फिसल कर 16,23,343.45 करोड़ रुपये के स्तर पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 29,718.99 करोड़ रुपये गिर कर 6,14,236.97 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 20,775.78 करोड़ रुपये कम होकर 8,49,803.90 करोड़ रुपये के स्तर पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,700.97 करोड़ रुपये घट कर 5,14,983.41 करोड़ रुपये के स्तर पर और आईटीसी का मार्केट कैप 7,882.86 करोड़ रुपये कम होकर 4,93,867.57 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

Maharashtra Assembly Session: पूर्व संध्या पर पारंपरिक चाय पार्टी का विपक्ष ने किया बहिष्कार, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

इन कंपनियों को लाभ
दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,258.49 करोड़ रुपये बढ़ कर 13,24,411.31 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 9,050.24 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,29,516.99 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 16,23,343.45 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 13,24,411.31 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 12,60,505.51 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 8,94,993.67 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 8,49,803.90 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 7,01,002.22 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 6,14,236.97 करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 5,29,516.99 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,14,983.41 करोड़ रुपये) और आईटीसी (कुल मार्केट कैप 4,93,867.57 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.