Rajasthan: शर्मा सरकार का जिन गांवों में 1857 की क्रांति में आंदोलन हुआ, उन गांवों को लेकर बड़ा निर्णय

167

Rajasthan: धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत(Heritage Authority Chairman Onkar Singh Lakhawat) ने कहा कि राजस्थान के जिन भी लोगों के पास 1857 की क्रांति से जुड़े दस्तावेज(Documents related to the revolution of 1857) हैं, उनके बारे में प्राधिकरण के जयपुर में पर्यटन विभाग में संचालित मुख्यालय(Headquartered in Tourism Department at Jaipur) में जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि देश की आजादी में 1857 की क्रांति की भी महत्वपूर्ण भूमिका(Revolution of 1857 also played an important role in independence) है। इसलिए राजस्थान के जिन गांवों में 1857 की क्रांति में आंदोलन हुआ, वहां स्मारक(monument) बनाए जाएंगे। इस स्मारक में उन ग्रामीणों के नाम लिखे जाएंगे, जिन्होंने बलिदान दिया या फिर अंग्रेजों की यातनाएं सही। जिन गांवों में स्मारक बनेंगे उन्हें स्वातंत्र गांव कहा जाएगा।

इतिहास में बहुत कम उल्लेख
उन्होंने कहा कि 1857 की इस क्रांति में ही अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन की नींव डाली। यह बात अलग है तब अंग्रेजों ने इस क्रांति को कुचल दिया। लखावत ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बताए इतिहास के मुताबिक आजादी के बाद अनेक लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन भी प्राप्त कर ली, लेकिन जिन लोगों ने 1857 की क्रांति में बलिदान दिया, उनका इतिहास में बहुत कम उल्लेख है। स्वतंत्रता आंदोलन में राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इसलिए 1857 की क्रांति में भी राजस्थान के सैकड़ों गांवों में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजा। तब अंग्रेजों ने हमारे इन ग्रामीण वीरों को मौत के घाट उतार दिया।

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया, ममता को ऐसे लगा झटका

मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी
लखावत ने बताया कि 1857 की क्रांति में शहीद हुए ग्रामीणों के स्मारक को लेकर हाल ही में उनकी मुलाकात भजनलाल शर्मा से हुई। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद ही यह निर्णय लिया गया है कि राजस्थान के जिन गांवों में 1857 की क्रांति में आंदोलन हुआ, वहां स्मारक बनाए जाएंगे। इस स्मारक में उन ग्रामीणों के नाम लिखे जाएंगे जिन्होंने बलिदान दिया या फिर अंग्रेजों की यातनाएं सही। लखावत ने कहा कि ऐसे शहीदों और क्रांतिकारियों के बारे में उन्होंने विस्तृत अध्ययन भी किया है। ऐसी कई किताबें हैं जिनमें 1857 की क्रांति के योद्धाओं का उल्लेख हैं। उनका प्रयास होगा कि ऐसे सभी योद्धाओं को सम्मान दिलवा सकें। जिस गांव में स्मारक बनेंगे उन पर फिलहाल एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

राजस्थान में महाराणा प्रताप जैसे योद्धा
लखावत ने कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप जैसे योद्धा हुए हैं। जिन्होंने कभी भी आक्रमणकारियों की अधीनता स्वीकार नहीं की। आज भी हल्दी घाटी की मिट्टी को माथे पर लगाकर हम गौरवान्वित होते हैं। लखावत ने माना कि आजादी के बाद जो इतिहास लिखा जाना चाहिए था, वह नहीं लिखा गया। भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की भूमिका को कम आंका गया। जबकि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की वजह से ही देश को आजादी मिली।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.