उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेज धूप के साथ लू (Heat Wave) चलना जारी है। तेज धूप के साथ पारा 44 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) से पार कर गया है। रविवार को इस सीजन में दूसरी बार मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 26 जिलों में रात में गर्मी (Heat) होने की चेतावनी जारी की हैं। तेज हवाएं दिन में चलती रहेंगी। रात का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने रविवार को बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज चलने के आसार हैं।
कानपुर मंडल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों में लू की चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज में इस समय तेज गर्मी है। इसके अतिरिक्त कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ समेत 33 जिलों में लू चलना जारी है। इसी तरह पश्मी उत्तर प्रदेश इटावा आगरा, मेरठ में तेज गर्मी का कहर जारी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community