अहमदाबाद में मेट्रो अब यात्रियों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक होगी। मेट्रो ट्रेन की परिचालन अवधि जहां चार घंटे बढ़ाई गई है। इससे जो यात्री पिछले दिनों मेट्रो सेवा से दूर होते जा रहे थे, उनके फिर से मेट्रो की सवारी करने की उम्मीद बढ़ी है।
अब हर 15 मिनट में मिलेगी मेट्रो
अहमदाबाद में पूर्व और पश्चिम समेत उत्तर और दक्षिण को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन का समय गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार से बढ़ा दिया है। इसके तहत 30 जनवरी से मेट्रो सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक दौड़ेगी। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन अब यात्रियों को हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी। इससे पहले यह सेवा सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक थी। वहीं, थलतेज से वस्त्राल तक के रूट में यात्रियों को हर 18 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होती थी। जबकि मोटेरा से वासणा मेट्रो रूट में हर 25 मिनट पर ट्रेन की व्यवस्था थी।
ये भी पढ़ें- केदार घाटी की दिव्या ने कांठा चोटी पर फहराया तिरंगा! जानिये, कितना मुश्किल था मिशन
अब नई समय सारणी से यात्रियों को सुबह और शाम मिलाकर चार घंटे अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन के सफर का अवसर मिलेगा। वहीं, मेट्रो मिलने की अवधि भी कम होने से इंतजार कम करना पड़ेगा। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अहमदाबाद मेट्रो फेज-1 के तहत पूर्व और पश्चिम छोर में थलतेज से वस्त्राल गाम और उत्तर व दक्षिण छोर में मोटरा से वासणा तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू किया था।
Join Our WhatsApp Community