शिक्षा मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत सी ठग वेबसाइट संचालित हो रही हैं। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय को प्राप्त हुई है। इसलिए लोगों को आगाह करने के लिए मंत्रालय ने इन ठग वेबसाईट की सूची जारी की है।
www.sarvashiksha.online
https://samagra.shikshaabhiyan.co.in
https://shikshaabhiyan.org.in
ये वेबसाइट इच्छुक आवेदकों को रोजगार के अवसरों की पेशकश कर रही हैं और असली वेबसाइट की तरह वेबसाइट के लेआउट, कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह कर रही हैं। साथ ही आवेदन के लिए प्रतिक्रिया देने वालों से पैसे की मांग कर रही हैं। जहां स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संज्ञान में इन वेबसाइटों के नाम आए हैं, वहीं ऐसी कई अन्य वेबसाइट/ सोशल मीडिया खाते हो सकते हैं जो नौकरी का विश्वास दिला रही हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पैसे की मांग कर रही हैं।
Clarification regarding fake websites!
It has come to the notice of the @EduMinOfIndia that in order to dupe innocent applicants several websites have been created with a name similar to the schemes of this department.
Read more: https://t.co/P3kPMqSdOQ
— PIB India (@PIB_India) March 7, 2022
ये भी पढ़ें – सोने की हो गई चांदी और चांदी की बल्ले-बल्ले… जानिये युद्ध में मूल्यों को मालामाल
इस संबंध में आम जनता को ऐसी वेबसाइटों पर रोजगार के अवसरों के लिए आवेदन से बचने और यह सुनिश्चित करने की की सलाह दी जाती है कि वेबसाइट अधिकृत हैं या नहीं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर/व्यक्तिगत पूछताछ/ टेलीफोन कॉल/ ई-मेल के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इन वेबसाइटों पर जाकर आवेदन करता है तो वह ऐसा अपने जोखिम और कीमत पर करेगा। इसके परिणामों के लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा।
Join Our WhatsApp Community