कोरोना के टीके लेनेवालों का आंकड़ा देश में 132 करोड़ तक पहुंच गया है। इस बीच पहले चरण में टीका लेनेवालों में बूस्टर डोज लेने को लेकर उत्सुकता है। अमेरिका सहित कई देशों में बूस्टर डोज की शुरुआत हो चुकी है। भारत में भी वर्ष 2022 के प्रारंभ से केन्द्र सरकार कोरोना रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर डोज) लगाने की अनुमति दे सकती है। शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक में भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना रोधी की बूस्टर डोज देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें – झुक गए नवाब, कारनामे के लिए खेद है
शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि ओमीक्रोन को देखते हुए बूस्टर डोज पर जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत देश के अधिकांश लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज देने के बाद सरकार बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर सकती है।
आईसीएमआर ने संसदीय समिति की बैठक में कहा है कि टीकाकरण के नौ महीने बाद बूस्टर डोज दी जा सकती है। यानि जिन लोगों ने कोरोना के दोनों खुराक नौ महीने पहले ली थी वे अब अतिरिक्त खुराक ले सकते हैं।
Join Our WhatsApp Community