Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, अश्विनी वैष्णव ने शेयर की जानकारी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इसकी घोषणा की।

41

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सिनेमा (Cinema) की दुनिया में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) में मिथुन को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह 8 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड को लेकर यह आधिकारिक घोषणा की है।

मिथुन का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने बंगाली, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया और भोजपुरी जैसी विभिन्न भाषाओं में काम किया है। उनके नाम 350 से ज्यादा फिल्में हैं। एक्टिंग के अलावा उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी काम किया है, फिलहाल मिथुन राजनीति में खास तौर पर सक्रिय हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: उन्नाव में गौ हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मृगया’ से की थी। उनकी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ गई। अब तक उन्होंने ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार जुड़ता नहीं’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘हम पांच’, ‘साहस’, ‘वारदात’, ‘बॉक्सर’, ‘प्यारी भाना’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में अभिनय किया है। ‘मुजारिम’ और ‘अग्निपथ’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

अश्विनी वैष्णव ने शेयर की गई पोस्ट में लिखा, ‘फिल्म जगत में मिथुन दा की उल्लेखनीय यात्रा कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चयन जूरी ने मिथुन दा को यह पुरस्कार प्रदान किया। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमने मिथुन चक्रवर्ती को पुरस्कार देने का फैसला किया है।’

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.