मीरा-भाईंदरवासियों को मुफ्त में मिलेगी मेडिकल सुविधा, विधायक गीता जैन की अनूठी पहल
मीरा-भाईंदर की विधायक गीता भरत जैन ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत महाराष्ट्र की पहली चिकित्सा एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। यह चिकित्सा एंबुलेंस मीरा रोड और भयंदर के निवासियों की सेवा के लिए उनके इलाके में आएगी और लोगों को मेडिकल सुविधा का लाभ पहुंचाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इस एंबुलेंस का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह अपने आप में पहला उपक्रम है। सरकार एवं विधायक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितने जागरूक हैं, यह इस एंबुलेंस के माध्यम से प्रतीत होता है। मुझे आशा है कि मीरा रोड और भाईंदर की जनता इस सेवा का भरपूर लाभ लेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे।
इस एंबुलेंस के माध्यम से मीरा रोड और भाईंदर के निवासियों के लिए 60 जितनी मेडिकल टेस्ट और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन निःशुल्क होगा। गौरतलब है कि मीरा रोड और भाईंदर में 10 आपला दवाखाना क्लीनिक खोले जाने हैं। इसके अलावा लोगों के दरवाजे तक मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए मेडिकल एंबुलेंस लांच की गई है। इससे मरीजों को घर से अस्पताल तक आने-जाने में लगने वाले समय और परेशानी से राहत मिलेगी।
स्थानीय विधायक गीता भरत जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका ध्येय समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाना है। आज के समय में जब मेडिकल सुविधाएं महंगी हुई हैं एवं सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को दूर तक ट्रैवल करना पड़ता है, ऐसे में यह एंबुलेंस लोगों को अपने इलाके में चिकित्सा एवं चेकअप की सुविधा प्रदान करेगी।
एंबुलेंस, बीमारी, जांच और उपचार
इस एंबुलेंस में मेडिकल कियोस्क स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से 10 मिनट के भीतर किसी भी मरीज के बेसिक टेस्ट हो सकते हैं। टेस्ट के अलावा मेडिकल रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए तुरंत ही भेज दी जाएगी। यह रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी। जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस में लगी स्क्रीन के माध्यम से सरकारी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के साथ बात करेंगे और ऑनलाइन रिपोर्ट देखकर प्राथमिक उपचार शुरू किया जाएगा। मरीज के स्वास्थ्य और रोग के निदान के अनुसार अगला मेडिकल कदम उठाया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर एडवांस मेडिकल टेस्ट भी किए जाएंगे।
इस सेवा का लाभ लेने वाले हर व्यक्ति को मेडिकल कार्ड भी दिया जाएगा एवं रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगी। निकट भविष्य में मरीज का डाटा आयुष्यमान भारत कार्ड के साथ जोड़ने की भी योजना है।
बढ़ाई जाएगी एंबुलेंस की संख्या !
विधायक गीता भरत जैन के सरकारी फंड से करीब 35,00,000 रुपए की लागत से यह दो एंबुलेंस बनाई गई है। एम्बुलेंस की उपयोगिता एवं लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जा सकती है। हर एक एंबुलेंस में ड्राइवर, पैरामेडिकल स्टाफ और एक टेक्नीशियन उपस्थित होगा।
एंबुलेंस उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र गावित, विधायक प्रतापजी सरनाईक, विधायक भरत शेठ गोगवले, ठाणे कलेक्टर अशोक शिंगारे, मीरा भाईंदर नगर निगम के आयुक्त दिलीप ढोले, मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि व्यास, जिला प्रमुख राजू भोईर, पूर्वेश सरनाईक, नगरसेवक, पदाधिकारी, नगर निगम अधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई में चाचा की छुट्टी, चुनाव आयोग में होगी भिड़ंत
Join Our WhatsApp Community