Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: अबतक बनाए गए इतने करोड़ आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

146

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत अबतक 18 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। 12 मई को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि गरीबों के लिए पीएम-जेएवाई योजना वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के तहत अबतक 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 3.2 करोड़ से अधिक लोगों को इसके तहत अस्पताल सुविधाओं का लाभ दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें – IPL 2022: वॉर्नर-मार्श के दम पर दिल्ली ने राजस्थान को हराया, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना स्कीम के लाभ
-यह आसानी से कवर ना किए गए अस्पताल के सभी खर्चों को संभालता है।

-यह इसके सभी लाभार्थियों को नगद रहित सुविधा प्रदान करता है।

-यह अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल में भर्ती होने के बाद की अवधि के दौरान लाभार्थी के परिवहन भत्ते को कवर करता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.