Maha Kumbh 2025: 58.13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, प्रयागराज संगम स्टेशन इस तिथि तक बंद

महाकुंभ में सुबह 10 बजे तक 58.13 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, प्रयागराज संगम स्टेशन 28 फरवरी तक बंद रहेगा।

135

महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान श्रद्धालुओं (Devotees) की बढ़ती भीड़ और संख्या को देखते हुए प्रशासन (Administration) ने अहम फैसला लिया है। प्रयागराज संगम स्टेशन (Prayagraj Sangam Station) 28 फरवरी तक बंद रहेगा और इस दौरान स्टेशन से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।

बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। सोमवार (17 फरवरी) सुबह 08 बजे तक 58.13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी (Dip of Faith) लगाई। लगातार श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल (Police Force) घाटों की निगरानी में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें – Bihar: 1677 परीक्षा केंद्रों पर 15,85,868 विद्यार्थी दे रहे हैं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी तक बंद
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी तक बंद रहेगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से मिलेगी ट्रेन सेवा
यात्रियों को अब प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से ट्रेनें मिलेंगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। इस फैसले से महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 16 फरवरी तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव राहत दल, जल पुलिस एवं गोताखोर निगरानी रख रहे हैं। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.