प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 एपिसोड पर कार्यशाला का आयोजन! जानिये, ये क्यों है खास

प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" के 100 एपिसोड पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

261

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” के 100 एपिसोड को लेकर 23 अगस्त से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नान स्टाप (लगातार) 100 घंटे तक मन की बात के विविध विषयों पर वक्तव्य देंगे। इस कार्यक्रम को 100 श्रोता सुनेंगे। हर एक वक्ता के सामने नए 100 श्रोता होंगे।

लिए जाएंगे 100 संकल्प
इस कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पालिसी रिसर्च सेंटर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में सामाजिक जागरुकता के लिए 100 संकल्प भी लिए जाएंगे। कार्यशाला के संयोजक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने 22 अगस्त को बताया कि मन की बात कार्यक्रम स्वर्णिम भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह कार्यशाला गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण हो चुका है।

23 से 27 अगस्त तक चलेगी कार्यशाला
डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यशाला भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में 23 से 27 अगस्त तक चलेगी। प्रत्येक कार्यशाला के अंदर जल संरक्षण, देह दान, नेत्र दान और नागरिक दायित्वों के निर्वहन का भी संकल्प लिया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिन लोगों से चर्चा की है, उनका कार्यशाला में अभिनंदन किया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम को औसतन 23 करोड़ लोग सुनते हैं। यह दुनिया का सर्वाधिक सुना जाने वाला कार्यक्रम है। कार्यशाला में डॉ. शर्मा की पुस्तक के प्रथम भाग का विमोचन भी होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.