मप्रः 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित! जानिये, कैसा रहा रिजल्ट

माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

97

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 जुलाई को ‘रुक जाना नहीं योजना’ में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम 41.04% रहा है। इसमें 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 3 हजार 499, द्वितीय श्रेणी में 18 हजार 145 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 706 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

10वीं का परिणाम 23.17% रहा
इसी तरह कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17% रहा है। इसमें पंजीकृत 77 हजार 449 विद्यार्थियों में से 17 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्रथम श्रेणी में 1009, द्वितीय श्रेणी में 15 हजार 42 और तृतीय श्रेणी में 1 हजार 897 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन
ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे, वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.