पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर पर्यटकों को रोमांचक यात्रा का अनुभव देने के लिए भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का शुभारंभ करेंगी। मंत्री उषा ठाकुर 16 अगस्त की शाम 5:40 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 5 से विस्टाडोम कोच के साथ ट्रेन को रवाना करेंगी।
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मप्र पर्यटन बोर्ड एवं भारतीय रेलवे ने अभिनव पहल करते हुए भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी में एक विस्टाडोम कोच को शामिल किया है।
इन पर्यटन स्थलों के लिए सफर होगा सुहाना
जनशताब्दी एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम और मदन महल होकर जबलपुर पहुंचेगी। भीमबेटका, मड़ई, पचमढ़ी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, भेड़ाघाट, चौसठ योगिनी मंदिर और रानी दुर्गावती का किला जैसे पर्यटन स्थल घूमने जाने वाले पर्यटक विस्टाडोम कोच को अपनी यात्रा में शामिल कर अपने रोमांच को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
मिलेगा रोमांचक यात्रा का अुभव
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को विस्टाडोम कोच में यात्रा के दौरान प्रकृति के विहंगम दृश्य देखकर रोमांचक यात्रा अनुभव होगा। यह कोच काँच की बड़ी खिड़की, ग्लास रूफ टॉप, 360 डिग्री घुमावदार और पुशबैक कुर्सियाँ और स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। विस्टाडोम कोच में यात्रियों के लिए मल्टी-टियर स्टील लगेज सेल्फ, स्नैक टेबल, पर्यटकों के अनुकूल लाऊँज, माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है।