Mumbai: “एक सुरीली शाम : प्रभु श्री राम के नाम” ने मोहा मन, “श्रीराम मंगलगान” का हुआ लोकार्पण

गायक सरोज सुमन और गायिका सुश्री सुवर्णा तिवारी ने भगवान राम पर आधारित एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

206

 महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई (Maharashtra State Hindi Sahitya Academy, Mumbai
​) द्वारा बुधवार, 17 जनवरी, 2024 की शाम को आयोजित “एक सुरीली शाम प्रभु श्री राम (Prabhu Shri Ram) के नाम” भक्ति संगीत संध्या (devotional music evening) अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के फलस्वरूप दर्शकों के मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ कर एक सुरीली यादगार बन गई। सुरीली संगीत संध्या की शुरुआत बड़े परदे पर श्रीराम मंगलगान म्युज़िक वीडियो के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने अतिथियों एवं दर्शकों की भरपूर तालियाॅं बटोरीं। तत्पश्चात गायक सरोज सुमन और गायिका सुश्री सुवर्णा तिवारी ने भगवान राम पर आधारित एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत लिया। भारतीय संस्कृति के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन चरित पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर (Gajanan Mahatpurkar) द्वारा नवरचित श्रीराम मंगलगान पर आधारित सुमधुर म्युज़िक वीडियो का लोकार्पण महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे (Executive Director Dr. Shitala Prasad Dubey) ने किया।

प्रभु श्री राम के आदर्शों का अनुपालन समाज के लिए मंगलकारी – डॉ. शीतला प्रसाद दुबे
मुंबई के दादर पश्चिम स्थित शिवाजी मंदिर नाट्यगृह में आयोजित इस गौरवशाली समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का व्यक्तित्व सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के गौरवशाली आदर्शों का अनुपालन समाज एवं मानवता के लिए मंगलकारी रहा है और सदैव रहेगा। उन्होंने अकादमी की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति एवं साहित्य के संवर्धन के लिए अकादमी हमेशा प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर को उनके द्वारा नवरचित श्रीराम मंगलगान के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी।

सचिव सचिन निंबालकर ने जताया आभार
इस मधुरिम मंगलगान वीडियो को हिंदी संगीत जगत के नामचीन गायक सरोज सुमन और मशहूर बॉलीवुड गायिका सुवर्णा तिवारी ने अपने सुमधुर सुरों से सजाया है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुपम मंगलम, प्रिंटोग्राफी सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. के डायरेक्टर राज भाई शाह, उनकी प्रमुख प्रतिनिधि प्रियल राज शाह, संगीतकार सरोज सुमन और गायिका सुवर्णा तिवारी तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य प्रो. मार्कंडेय त्रिपाठी मंच पर मौजूद थे। अंत में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सह निदेशक एवं सचिव सचिन निंबालकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।  मंच संचालन देवमणि पांडेय ने किया।

यह भी पढ़ें – Indi Alliance: सीट बंटवारे में देरी से घबराएं फारूक अब्दुल्ला, गठबंधन में टूट की जताई आशंका

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.