सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार अचानक जमीन में धंसने लगती है और देखते ही देखते वह धरती में समा जाती है। कार का कोई नामोनिशान नहीं दिखता है। जहां कार खड़ी होती है, वहां एक गड्ढ़ा बन जाता है और उसके ऊपर पानी भर जाता है। आसपास खड़ी की गई कारें पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन वह कार धरती में समा गई है।
ऐसे घटी घटना
इस बारे में मुंबई महानगरपालिका की ओर से जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उसके अनुसार यह घटना मुंबई में 13 जून की सुबह घटी है। इस महानगर के घाटकोपर परिसर के नवरोजी लेन स्थित निजी सोसाइटी में यह कार पार्क की गई थी। कार के ऑनर का नाम पंकज मेहता बताया गया है।
अद्भुत!
मुंबई के घाटकोपर इलाके में धीरे-धीरे डूबती एक कार।
यह एक प्रमाण है इस बात का कि कैसे मुंबई की नागरिक सुविधाएँ धीरे-धीरे रसातल में जा रही हैं ।#BMC को पीआर से फ़ुर्सत मिले तो इधर ध्यान दे।pic.twitter.com/jx0kUbEbRF— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 13, 2021
ये भी पढ़ेंः भविष्य में ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी किसी मरीज की मौत! सरकार ने उठाया बड़ा कदम
कोई हताहत नहीं
दरअस्ल इस सोसाइटी के परिसर में एक कुआं है। इस कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी से ढक दिया गया है।सोसाइटी के रहिवासी इसी जगह पर गाड़ियां पार्क करते हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आरसीसी पर खड़ी एक कार जमीन में धंस गई। घटना के समय कार में कोई नहीं था। इसलिए इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः जिसे ‘भतीजे’ ने हराया,उससे ‘काका’ क्यों मिले? जानिये, इस खबर में
सोसाइटी को हिदायत
फिलहाल बीएमसी के संबंधित विभागीय कार्यालय द्वारा जल निकासी का काम किया जा रहा है। साथ ही संबंधित सोसाइटी सुरक्षा के लिहाज से तत्काल आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी गई है।