अमीरों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने 10 जनवरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। इन दो हस्तियों की मुलाकात चर्चा का विषय बन गया है। इस मुलाकात के पीछे के कारणों के बारे में तरह-तरह की चर्चा गरम है।
अडानी के साथ धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना
मौजूदा समय में बिजनेसमैन गौतम अडानी की लगातार बड़े राजनीतिक नेताओं से मुलाकात जारी है। उनके विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ संबंध हैं। अडानी हाल ही में उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए थे और अब गौतम अडानी राज ठाकरे से मिलने उनके आवास शिवतीर्थ पर आए हैं। राज ठाकरे ने मराठी युवाओं के लिए नौकरियों का मुद्दा उठाया है। मनसे प्रमुख हमेशा उद्योगों में मराठी युवाओं को अवसर देने का मुद्दा उठाते रहते हैं।
इस बात की चर्चा
अडानी की कंपनी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन भी देखती है। वहीं, अडानी के पास धारावी स्लम के पुनर्विकास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ा प्रोजेक्ट है। इनमें से किस विषय पर अडानी ने राज ठाकरे से मुलाकात की है, स्पष्ट नहीं है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।