मुंबई के करी रोड, लालबाग स्थित वन अविघ्न पार्क में भयंकर आग लग गई है। यह आग 19वें मजले लगी थी जो 25वें मजले तक पहुंच गई। इमारत में अग्नशिमन दल पहुंचकर बचाव व आग बुझाने का कार्य कर रहा है। इस बीच एक शख्स आग में धू-धू करते फ्लैट से कूद गया।
यह रहिवासी इमारत है, जो लालबाग क्षेत्र में आती है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए थे। उनके साथ बहुमंजिला सीढ़ियां और वॉटर प्रेशर पंप थी जिसके माध्यम से आग बुझाने का कार्य शुरू हो गया। इमारत में कार्य शुरू था, इसलिए निवासी लोगों के साथ काम करनेवाले मजदूर भी थे। आग लगभग 12 बजे के लगभग लगी थी। इस बीच आग से जान बचाने के लिए एक शख्स 21वीं मंजिल से कूद पड़ा। इस शख्स का नाम अरुण तिवारी था, वह तीस वर्ष का था। उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बचाव दल की अपेक्षा नेता अधिक
आग संभ्रांत इमारत में लगी थी। जिसमें आग बुझाने के लिए दमकल विभाग स्थानीय पुलिस पहुंची थी, लेकिन इससे अधिक नेता पहुंच गए थे। जिस समय 21वें मजले पर आग बुझाने का प्रयत्न चल रहा था, उस समय नेतागिरी भी खूब चमक रही थी।
करी रोड के अविघ्न पार्क में बड़ी आग, बहुमंजिला इमारत के 19वें मजले पर लगी थी आग, जो 25वें मजले तक पहुंच गई है। अग्निशमन दल आग पर काबू करने की कोशिश में है। इस व्यक्ति घायल.. @MumbaiPolice pic.twitter.com/7Q1Dlf99Ri
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 22, 2021
सभी को बचाया… दमकल विभाग कर रहा प्रयत्न
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की पहली सूचना दमकल विभाग को १२.४३ को मिली थी। यह लेवल ४ की आग थी। जब आग लगी उस समय मजदूर काम कर रहे थे। इमारत नई होने के कारण रहिवासी पूरी तरह से नहीं आए थे। आग लगने के समय फर्नीचर का काम चल रहा था, जब आग लग गई। इस आग की सूचना के बाद महापौर किशोरी पेडणेकर घटनास्थल पर पहुंच गई थीं।