मुंबईः घर से निकलने से पहले यह जान लें, 6 फरवरी को पश्चिम, मध्य और हार्बर लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक!

6 फरवरी यानी रविवार को घर से निकलने से पहले मुबई लोकल की स्थिति जान लेने से परेशानी से बचा जा सकता है। इस दिन मेगाब्लॉक के कारण लोकल सेवा काफी प्रभावित रहेगी।

133

 रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा 6 फरवरी 2022 को 10.35 बजे से 15.35 बजे तक मुंबई के मरीन लाइन्स और माहिम जं. स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइन पर मेगा ब्लॉक रखा जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति जार कर दी गई है जानकारी
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान डाउन दिशा की सभी धीमी ट्रेनों को मरीन लाइन्स और माहिम जं. के बीच डाउन फास्ट लाइन पर चलाया जाएगा तथा प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण ये ट्रेनें महालक्ष्मी, प्रभादेवी एवं माटुंगा रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।

लोअर परेल और माहिम जं. पर डबल हॉल्ट
ब्लॉक के दौरान यात्री बान्द्रा और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच के अपने गंतव्यों के लिए विपरीत दिशा में यात्रा कर सकते हैं। डाउन दिशा की सभी धीमी सेवाओं को लोअर परेल और माहिम जं. पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी उपनगरीय स्टेशनों के सभी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

मध्य रेल के हार्बर लाइन पर भी मेगा ब्लॉक
मध्य रेल 6 फरवरी 2022 को रखरखाव कार्य करने के लिए हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-चूनाभट्टी, बांद्रा डाउन हार्बर लाइन पर सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी, बांद्रा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर लाइन पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक रखरखाव के कार्य किए जाएंगे।

इन स्टेशनों की सेवा होगी प्रभावित
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के दौरान सुबह 11.16 बजे से शाम 4.47 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई व वडाला रोड से वाशी, बेलापुर, पनवेल के लिए छूटने वाली और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक बांद्रा व गोरेगांव के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी। इसी प्रकार सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए पनवेल, बेलापुर व वाशी से छूटने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक गोरेगांव व बांद्रा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए चलने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी।

ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 8 से पनवेल और कुर्ला के बीच विशेष सेवाएं चलेंगी। हार्बर लाइन के यात्रियों को ब्लॉक अवधि के दौरान सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मेन लाइन और पश्चिम रेल होकर यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार मेन लाइन पर 5.2.2022 से 7.2.2022 तक स्पेशल ट्रैफिक और पावर ब्लॉक परिचालित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.