मुंबई: ये आग नहीं आसान… दस साल से सुलग रही मायानगरी

जनसंख्या के भार से दबी मुंबई में सुरक्षा संसाधन हमेशा चिंता का विषय रहे हैं। अग्नि सुरक्षा तो ऐसा मुद्दा है जिस पर शहर ने अब तक ठीक से ध्यान ही नहीं दिया है। न अग्निशमन दल के पहुंचने की जगह बची है, न शहर में अंग्रेजों के काल में सड़कों के किनाने लगे फायर हायड्रांट बचे हैं। परिस्थिति ये है कि जब आग लगती है तो चर्चा बहुत होती है, परंतु कार्रवाई, समय के साथ ही भुला दी जाती है।

237

मुंबई में पिछले एक दशक में संसाधन की दृष्टि से बड़े बदलाव हुए हैं। मिल, कारखानों और छोटी चालियों के स्थान को गगन चुंबी इमारतों ने ले लिया है। परिस्थिति ये है कि सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही और अपर्याप्त सुरक्षा संसाधन के कारण पिछले दस वर्षों में 48,434 आग लगने की घटनाएं हुई हैं। यानी, तेजी से आसमान छूते इस शहर की सुरक्षा को लेकर अब विशेष लक्ष्य देने की आवश्यकता है, वर्ना प्रति घटना के बाद हम कहते मिलेंगे ‘ये आग नहीं आसान’

शहर में आग लगने की यह जानकारी वर्ष 2008 से 2018 तक की है, इसके बाद भी कई ऐसी ही घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। वर्ष 2020 का जो आंकड़ा सामने आया है उसके अनुसार 12 महीनों के बीच 3,841 आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें – घाटी में लौटे बंकर, अतिरिक्त सेना कवर

सर्किलवार आग की घटनाएं इस प्रकार रही

सर्किल- 1 में 9,887 आग की घटनाएं,

  • 325 गगनचुंबी इमारतें,
  • 1546 आवासीय भवन,
  • 987 व्यावसायिक इमारतें
  • 75 झोपड़ियां

सर्किल- 2 में 10,719 आग की घटना

  • 129 गगनचुंबी इमारतें
  • 1,824 आवासीय भवन
  • 664 वाणिज्यिक भवन
  • 934 झोपड़ियां

सर्किल- 3 में 8,717 आग की घटनाएं

  • 496 गगनचुंबी इमारतें
  • 1,382 आवासीय भवन
  • 939 वाणिज्यिक भवन
  • 443 झोपड़ियां

सर्किल- 4 में 8,328 आग की घटनाएं

  • 289 गगनचुंबी इमारतें
  • 1,835 आवासीय भवन
  • 661 वाणिज्यिक भवन
  • 403 झोपड़ियां

सर्किल-5 में 5,683 आग की घटनाएं

  • 50 गगनचुंबी इमारतें
  • 1,547 आवासीय भवन
  • 208 व्यावसायिक भवन
  • 1,273 झोपड़ियां

सर्किल-6 में 5,107 आग की घटनाएं

  • 279 गगनचुंबी इमारतें
  • 603 आवासीय भवन
  • 374 वाणिज्यिक भवन
  • 23 झोपड़ियां

सर्किलवार कहां-कहां किसमें आग

  • सर्कल – 3 गगन चुंबी इमारत में 496 आग
  • सर्कल – 4 आवासीय क्षेत्र में 1835 आग
  • सर्किल – 1 व्यावसायिक भवनों में 987 आग
  • सर्किल – 5 झोपड़ियों में 1273 आग

यहां हुई सबसे अधिक मौत

  • सर्किल – 1 की सीमा में कुल 177 लोगों की मौत
  • संपत्ति स्वाहा रु. 39 करोड़ 48 लाख 9 हजार 686
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.