मुंबई में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए अब स्कूलों के विषय में बड़ा निर्णय सरकार की ओर से किया गया है। मुंबई के स्कूली शिक्षण विभाग ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्णय किया है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े को तीसरी लहर के रूप में कोरोना की पग फेरी माना जा रहा है।
मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। छात्रों को इससे सुरक्षित रखने के लिए मनपा ने परिक्षेत्र के स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक बंद रखने का निर्णय किया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के और 11वीं के छात्र शामिल हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार चलती रहेंगी। कक्षा 1ली से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से चलती रहेंगी।
Join Our WhatsApp Community