बालासाहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे 26 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एकनाथ पुराने शिवसैनिक हैं। मुख्यमंत्री बनने पर वे उन्हें शुभकामना देने आई थीं। ऐसे में स्मिता ठाकरे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पर ठाकरे परिवार की फूट सामने आ गई है।
जयदेव ठाकरे से हो चुका है तलाक
स्मिता ठाकरे बालसाहेब के पुत्र जयदेव ठाकरे की पत्नी थीं लेकिन जयदेव और स्मिता के बीच तलाक हो चुका है। आज स्मिता ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर उनके साथ चर्चा की और उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को वे पहले से जानती हैं। वे हमारे लिए बहुत ही पुराने कार्यकर्ता हैं। इसी वजह से मैं उनका सम्मान करती हूं। जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने तो उनसे रहा नहीं गया और यहां आकर उन्हें शुभकामना दी। इसमें कोई राजनीतिक पहलू नहीं तलाशा जाना चाहिए।
उद्धव ठाकरे को मिली घर में चुनौती
उल्लेखनीय है कि राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद उद्धव ठाकरे के परिवार के खिलाफ हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है। शिंदे समूह के बागी विधायक, यहां तक कि जो लोग शिवसेना छोड़ चुके हैं, वे उद्धव ठाकरे पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच ठाकरे परिवार की ही सदस्य का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शुभकामना देना साबित करता है कि उद्धव ठाकरे को उनके घर में भी चुनौती मिलने लगी है।