मुंबई-तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बहाल, 15 अप्रैल से करें बुकिंग

रेलवे प्रशासन ने सीएसएमटी तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है।

120

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 16331 साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24.04.2022 से अगले आदेश मिलने तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रत्येक 17 अप्रैल 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.00 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। इसी प्रकार 16332 साप्ताहिक दिनांक 23.04.2022 से अगले आदेश मिलने तक तिरुवनंतपुरम से प्रत्येक 16 अप्रैल को 04.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – अमेरिका में ‘जयशंकर’, भारत की दो टूक से निपट गया यूएस का घमंड

किन-किन स्टेशनों पर दिया जाएगा हॉल्ट
इन ट्रेनों को दादर, ठाणे, कल्याण, कर्जत (केवल 16331 के लिए), लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मवरम, हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम, बंगारापेट, तिरुपत्तूर, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पोदनूर, पलक्कड़, ओट्टापलम, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम, चेरथला, अलाप्पुजा, अंबालापुझा, हरिपद, कायमकुलम, कोल्लम और वर्कला शिवगिरी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

बुकिंग 15 अप्रैल से
इन ट्रेनों में दो एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टियर, 6 स्लीपर क्लास, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है। इसमें गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है। ट्रेन संख्या 16331 के लिए बुकिंग दिनांक 15.04.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.