मुंबई विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थी छात्रावास को स्वातंत्र्यवीर सावरकर का नाम

129

विदेशी विद्यार्थियों के छात्रावास को लेकर लंबे काल से विचार विमर्श चल रहा था। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) प्रखरता से प्रयत्नशील था, तो इक्का दु्क्का छात्र संगठन दूसरे नाम का सुझाव दे रहे थे। परंतु, इस सबके बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विदेशी विद्यार्थियों के छात्रावास को स्वातंत्र्यवीर सावरकर का नाम दिये जाने के प्रस्ताव पर सूचना जारी कर दी, जिसे अंतिम अनुमति मिल गई।

बता दें कि, स्वातंत्र्यवीर सावरकर या छत्रपति शाहू महाराज का नाम दिये जाने के लिए अलग-अलग छात्र संगठन प्रयत्नशील थे। अभाविप ने प्रखरता से स्वातंत्र्यवीर सावरकर का नाम दिये जाने की मांग की थी। जबकि, छात्र भारती ने इसका विरोध किया।

ये भी पढ़ें – मुंबई विरार की ऐसी ट्रेन यात्रा, जिसमें महिला गैंग का है साम्राज्य! जानिये आपबीती

गुरुवार को मुंबई विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्ताव को मान्य कर लिया गया। इस बैठक में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की युवा सेना ने तटस्थ की भूमिका अपनाई। राज्यपाल द्वारा सूचना जारी किये जाने के बाद प्राचार्य भांबरे, सिनेट सदस्य नील हेलेकर, प्राध्यापक गरजे ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.