विश्व ईसा नववर्ष मनाने की तैयारी में है। इसके लिए यद्यपि महाराष्ट्र सरकार ने सभी आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, परंतु, राज्य की छोटी राजधानी नागपुर में प्रशासन ईसवी नव वर्ष की संध्या पर टल्ली होनेवालों के लिए नया नियम लाया है। जिसमें मात्र पांच रुपए में लोग शराबी हो जाएंगे।
नागपुर के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने मद्य प्रेमियों को नव वर्ष पर कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक उपाय ढूंढा है। जिसके अंतर्गत मात्र पांच रुपए का शुल्क भुगतान करके लोग एक दिन का मद्य सेवन लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इस लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पद्धतियों से किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें – इस आईपीएस के पति के पास थी करोड़ों की बेनामी संपत्ति, ईडी ने कर ली जब्त
इसके साथ ही प्रशासन आयोजकों के लिए भी तीन हजार से तीस हजार रुपए के भुगतान पर लाइसेंस जारी करने की योजना में है। जबकि, स्कॉच पर उत्पादन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।
Join Our WhatsApp Community