NCC: 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी का बदला गया नाम, जानिये अब किस नाम से जाना जाएगा

ऑल इंडिया एन सी सी विस्तार योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत दो बिहार गर्ल्स बटालियन को सर्वप्रथम एक मिश्रित बटालियन बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है।

80

NCC: सैंडिस कंपाउंड स्थित दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर का अब नया नाम 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर हो गया है। ऑल इंडिया एन सी सी विस्तार योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत दो बिहार गर्ल्स बटालियन को सर्वप्रथम एक मिश्रित बटालियन बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है।

33 प्रतिशत लड़के भी एनसीसी में ले सकेंगे प्रवेश
जिसमें अब अधिकतम 33 प्रतिशत लड़के भी एनसीसी में प्रवेश ले सकेंगे। वस्तुतः मिश्रित बटालियन का यह नव-नामकरण युक्त एनसीसी यूनिट प्रमुखतः गर्ल्स बटालियन के तौर पर ही कार्य करती रहेगी। फिर भी एनसीसी में प्रवेश के समय लड़कियों की कमी को पूरा करने के लिए कुछ लड़कों का भी रिक्त स्थानों पर प्रवेश मिल सकेगा।

कम समय में यह कठिन कार्य संपन्न
इस परिप्रेक्ष्य में यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया के एनसीसी ग्रुप भागलपुर के कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा एवं एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार और झारखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए एस बजाज के दिशा निर्देशन में उक्त एनसीसी विस्तार का कार्य सुचारु रूप से सफल हो सका। इसके तहत इसी वर्ष नए विद्यालयों में 20 एन सी सी के ट्रूप्स की सबयूनिटें खड़ी कर दी गई है। यद्यपि बहुत ही कम समय में यह कठिन कार्य सीमित स्टाफ़ के रहते हुए भी संपादित कर दिया गया।

Bihar: लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर जेडीयू के ललन सिंह का तीखा हमला, जानें क्या कहा

नए ध्वज तले सम्मान गारद का ड्रिल अभ्यास
इन 20 विद्यालयों में एनसीसी कैडेटों की ऑफलाइन और ऑनलाइन एनरोलमेंट भी लगभग पूरा हो चुका है। कर्नल पाठक ने सभी पीआई स्टाफ़ एवम् सिविल स्टाफ़ के अथक परिश्रम से सम्पन्न हुए इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। 47 बिहार बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर नामकरण के शुभ अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए कैडेटों ने एक रैली निकाली तथा यूनिट के नए ध्वज तले सम्मान गारद का ड्रिल अभ्यास भी किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.