उत्तर रेलवे मुख्यालय (Northern Railway Headquarters) ने लखनऊ मंडल (Lucknow Division) के आठ स्टेशनों (Eight Stations) के नाम बदल दिए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। नए नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखे गए हैं।
उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कासिमपुर हॉल्ट अब जायस सिटी, जायस रेलवे स्टेशन को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें – Bengal Bandh: भाजपा के बंद से रेल यातायात प्रभावित, कई जगह रोकी गईं ट्रेनें
बता दें कि इन स्टेशनों का नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया है। यह पहली बार नहीं है जब रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हों। इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community