ऐसी शादी में ना जाना… 250 पहुंचे अस्पताल

191

विवाह में जाना लगभग 250 मोहमानों को बहुत भारी पड़ा। ये अब अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं। घटना नांदेड के दिग्रस गांव की है। जहां सरकारी अस्पताल में विष बाधा से ग्रस्त लोग भर्ती हैं।

कंधार तहसील में दिनांक 21 नवंबर को एक विवाह था। जिसमें लगभग 200-250 मेहमान सम्मिलित हुए थे। विवाह कार्यक्रम में लोगों ने भोजन किया, इसके कुछ देर बाद ही लोगों को मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इसके बाद लोगों की भागदौड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस में फिर किताबी बम! मुंबई हमलों को लेकर मनमोहन सरकार पर वार

भोजूच्यावाडी के सरपंच सतीश देवकत्ते ने इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद बीमार लोग उपकेंद्र पहुंचने शुरू हुए, डॉक्टरों ने उनमें से कुछ लोगों को कंधार के सरकारी अस्पताल में भेज दिया, तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ.साहेबराव ढवले के अनुसार किसी भी पीड़ित की स्थिति गंभीर नहीं है।

सभी मेहमान रविवार को कल्याणकर परिवार में हुए विवाह समारोह में गए थे। दिन में चार बजे तक अतिथियों का स्वागत और भोजन कार्यक्रम चला, इसके बाद लोग अपने घर गए, रात भर सब ठीक रहा परंतु, दूसरे दिन सुबह होने तक लोगों को मतली, उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द की दिक्कत होने लगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.