National sport : होटल इंडस्ट्री का खिला चेहरा,जानिये होटलों की कैसी है स्थिति

35

National sport : उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होटल इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। इससे प्रदेश के होटल कारोबारी उत्साहित हैं। इसका उन्हें तात्कालिक लाभ तो उन्हें मिल ही रहा है, दीर्घकालिक लाभ की भी वे उम्मीद कर रहे हैं।

दून-हरिद्वार से लेकर खटीमा-पिथौरागढ़ तक के होटल राष्ट्रीय खेलों के लिए आरक्षित हो गए हैं। खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी है। उत्तराखंड के 12 शहरों में खिलाड़ियों और अन्य तमाम लोगों को रूकवाने की व्यवस्था की गई है।

दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग
38वें राष्ट्रीय खेलों में दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। खेलों से संबंधित अन्य अफसर व स्टाफ अलग हैं। इन सभी के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय के स्तर पर होटलों में रुकने का इंतजाम कराया गया है। इसके अलावा जिस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं, उसमें खिलाड़ियों के रिश्तेदार व अन्य लोग भी अपने स्तर से होटलों में कमरों की बुकिंग करा रहे हैं। उत्तराखंड में कड़कड़ाती सर्दी के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होटल इंडस्ट्री को गरमी प्रदान कर रहा है। भीमताल-टनकपुर के होटल कारोबारी हों या फिर कोटी कालोनी टिहरी के होटल व्यवसायी, राष्ट्रीय खेलों की वजह से सबकी आंखों में चमक आ रही है।

होटल वालों के लिए बड़ा अवसर
हल्द्वानी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल का मानना है कि राष्ट्रीय खेल होटल वालों के लिए भी बड़ा अवसर है। हम मेहमानों को अच्छी सर्विस देंगे, ताकि वे अच्छी स्मृतियां लेकर उत्तराखंड से जाएं और हमारे होटलों का नाम पूरे देश तक फैले। दून होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज को राष्ट्रीय खेलों से होटल इंडस्ट्री को तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के फायदे मिलते दिखते हैं। भारद्वाज का कहना है कि इस आयोजन से होटल इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न सिर्फ खेलों, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी उत्तराखंड को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। यह आयोजन हम सभी का है। हमारी कोशिश है कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड में आकर अच्छा अनुभव करें। उत्तराखंड के हर एक व्यक्ति से अपील है कि वे राष्ट्रीय खेलों में अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करें।

Child Marriage Free Villages: नीति आयोग और  एवीए ने मिलाया हाथ,  इतने गांवों को ‘बाल विवाह मुक्त’ घोषित करने के लिए करेंगे काम 

होटल इंडस्ट्री को मिलेगा लाभ
अध्यक्ष, इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पंकज गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री को देशभर में एक्सपोजर मिलेगा। इसके दीर्घकालिक फायदे मैं ज्यादा देखता हूं। सबसे अहम बात राष्ट्रीय खेलों का उत्तराखंड में होना है। ऐसे में इंडस्ट्री से जुडे़ हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि देशभर से आने वाले लोगों को वह अच्छी सेवाएं दें। ताकि पूरे देश में उत्तराखंड का नाम हो।

शहरवार होटलों में कमरों की जरूरत-

देहरादून- 2431

हल्द्वानी- 1221

हरिद्वार- 556

रुद्रपुर- 553

शिवपुरी ऋषिकेश- 402

कोटी कालोनी टिहरी- 226

अल्मोड़ा- 147

पिथौरागढ़- 129

नैनीताल- 113

खटीमा- 118

टनकपुर- 85

भीमताल- 62

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.