Ayodhya: जानें कैसी है श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की व्यवस्था समिति, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने ली समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ऐतिहासिक क्षण जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हो रहे हैं। उनके दर्शन को आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह हम सभी का दायित्व है।

221

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सर्किट हाउस में आवास, परिवहन, दर्शन व्यवस्था प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने नव्य अयोध्या में बन रहे 25 हजार रामभक्तों के लिए आवास व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

व्यवस्था प्रमुखों को दिए निर्देश
बैठक में आवास व्यवस्था से प्रमुख अभिषेक मिश्र को आगंतुको की रहने, ठंड से बचाव के लिए समुचित इंजताम, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। भोजन व्यवस्था प्रमुख मिथिलेश त्रिपाठी को भोजन तथा अल्पाहार के कैम्प के स्थानों के चयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। परिवाहन विभाग से जुड़े लोगों को पार्किंग तथा सुगम यातायात हेतु प्रशासन से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।

आतिथ्य भाव के साथ भक्तों का स्वागत
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ऐतिहासिक क्षण जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हो रहे हैं। उनके दर्शन को आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह हम सभी का दायित्व है। सभी को बेहतर आतिथ्य भाव के साथ आने वाले भक्तों का स्वागत करना है। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ने हो इसका विशेष ध्यान देना होगा।

इनकी रही उपस्थिति
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एमएलसी अविनाश सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, मनोज कांत मिश्र, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, हर्षवर्धन सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, महानगर मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – Manaskhand Temple Mala Mission: 1 हजार करोड़ के साथ ही इतने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आवंटन का अनुरोध

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.