पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी को पहला शारदीय नवरात्र बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जम्मू के विभिन्न मंदिरों में 26 सितंबर की सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। जम्मू स्थित मां बावे वाली माता के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर शारदीय नवरात्र में 26 सितंबर को विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां वैष्णो देवी का भवन परिसर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। मां वैष्णो देवी की स्वर्णयुक्त प्राचीन गुफा के पवित्र अटका दिव्य आरती स्थल के साथ ही कृत्रिम गुफाओं की भव्य सजावट की गई है। वहीं विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां भी सजाई गई हैं। मां के भवन की अद्भुत छटा देखते ही बन रही है।
ये भी पढ़ें – Lucknow: PFI से जुड़ा अब्दुल माजिद चढ़ा STF के हत्थे, ये है आरोप
वैष्णो देवी भवन पर आयोजित होने वाली दिव्य आरती
नवरात्र के पहले दिन सुबह मां वैष्णो देवी भवन पर आयोजित होने वाली दिव्य आरती में प्रसिद्ध गायक सिद्धार्थ मोहन ने वैष्णो देवी के भजन प्रस्तुत किए। शाम को आयोजित होने वाली दिव्य आरती में गायक कलेर कंठ भजन प्रस्तुत कर मां वैष्णो देवी की आराधना करेंगे। नवरात्र में रोजाना मां वैष्णो देवी भवन पर स्वर्णयुक्त प्राचीन गुफा के पवित्र अटका स्थल पर देश के प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।