नक्सलियों का विघ्न हटा तो उजाला हो गया, सुकमा में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में पहुंची बिजली

पोटापल्ली नक्सल गतिविधि प्रभावित क्षेत्र था, जहां विकास कार्यों में बाधक बने हुए थे नक्सली। केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों की नीतियों और कड़ाई के कारण नक्सलियों की कमर टूटी है।

142

जिले के घुर नक्सल प्रभावित ग्राम पोटकपल्ली में पुलिस व प्रशासन के सतत प्रयासों से बिजली पहुंचाई गई। बिजली पहुंचने के प्रथम दिन गांव के 33 घर प्रकाशित हुए। इस गांव में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में बिजली पहुंची है, इसका बड़ा कारण नक्सली रहे हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधक बने हुए थे।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस के सतत प्रयासों से छग विद्युत वितरण विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले के घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पोटकपल्ली में विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ। उन्होने बताया कि ग्राम पोटकपल्ली में छ: माह पहले ही सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। कैम्प लगने के पश्चात पोटकपल्ली के विकासात्मक कार्यों में तेजी आई है। भविष्य में भी ग्रामीणों तक अन्य सुविधाएं पहुंचाई जाएगी।

ये भी पढ़ें – भारतीय ड्रोन के मारक क्षेत्र में पाकिस्तान के कई शहर आए, एएलएस-50 का सफल परीक्षण

सुकमा पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ग्राम पोटकपल्ली सहित आस-पास के ग्रामीणों की लगातार बैठक लेकर ग्रामीणों को नक्सली कृत्यों से अवगत कराकर ग्रामों के विकास में सहभागी बनने तथा ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने, गांव के विकासात्मक कार्यो में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला पुलिस के प्रयासों से ग्राम पोटकपल्ली में कुल 33 ग्रामीणों के घरो में विद्युतीकरण होने से ग्राम जगमगा उठा है, ग्रामीणों के चेहरे में वर्षों बाद घरों में बिजली की रोशनी की जगमगाहट से खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि ग्राम पोटकपल्ली में नक्सलियों के हिंसात्मक कृत्यों के कारण बिजली की सुविधा आज पर्यन्त नहीं पहुंच पाई थी। इसके चलते ग्रामीण अंधकारमय जीवन जीने के लिए मजबूर थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.